Special Khoye Kaaju ki Sabji | स्पेशल खोए काजू की सब्जी




खोए काजू की सब्जी वाकई में स्पेशल होती है और बहुत टेस्टी भी होती है. सभी इसको पसंद करते है. केवल इसके नाम सुनने से ही हमारे मुंह में पानी आ जाता है.


स्पेशल खोए काजू की सब्जी के लिए आवश्यक सामग्री:

खोया – २५० ग्राम, काजू – १५० ग्राम, किशमिश – २० ग्राम, प्याज – १०० ग्राम, लहसुन – १० ग्राम, अदरक – २० ग्राम, टमाटर – १२५ ग्राम, बड़ी इलाइची – ५ नग, नमक व् लाल मिर्च – स्वादानुसार, हरा धनिया – १० लड़ियाँ, हल्दी – १ चम्मच, गर्म मसाला – १ चम्मच, घी – १५० ग्राम
 
स्पेशल खोए काजू की सब्जी
स्पेशल खोए काजू की सब्जी

स्पेशल खोए काजू की सब्जी बनाने की विधि:

काजुओं को ५०० ग्राम पानी में उबाल लें, और फिर छान कर काजू अलग कर लें, प्याज को बारीक़ काट लें और तब लहसुन और अदरक को मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें. 


अब एक कडाही लें और घी को गर्म करें. पहले इसमें प्याज को भून लें. जब प्याज का रंग हल्का लाल हो जाए तब उसमें लहसुन व् अदरक डाल दें. फिर ५ मिनट बाद उसमें हल्दी, नमक, मिर्च व् काजू आदि को भी डाल दें. अब इसको ७ मिनट तक पकाएं.


दुसरे किसी बर्तन में खोया, किशमिश, इलायची को मिलकर भुनें तब तक जब तक की खोया लाल न दिखाई देने लेगे.  अब भूनने के बाद इस मिश्रण को काजू वाले मिश्रण में मिला दें. अब एक बड़ी चम्मच लेकर इसको हिलाते हुए हलके – हलके, ५ मिनट तक पकाएं. 


अब इसके पकने के बाद इसमें हरा धनिया व् गर्म मसाला मिला लें. ये लो हो गयी आपकी काजू – खोए की सब्जी तैयार.
 
Special Khoye Kaaju ki Sabji
Special Khoye Kaaju ki Sabji
 Special Khoye Kaaju ki Sabji, Special Sabji, Khoye Kaaju ki Sabji, Khoye Kaaju,  स्पेशल खोए काजू की सब्जी, स्पेशल सब्जी, खोए काजू, yhaan hum aaj khoye or kaaju ki special sabji banayenge or sikhayenge. Khoye Kaaju ki sabji  ka taste bahut lajawab hota hai or isiliye sab isko pasand karte hai. Special khoye kaaju ki sabji ki samagri niche di gayi hai or sabji banana ki vidhi bhi.



YOU MAY ALSO LIKE


स्पेशल खोए काजू की सब्जी





मसाला डोसा
गायत्री मन्त्र विधि और उसके फायदे



शाही कोफ्ते का लजीज स्वाद स्वादिस्ट पठानी कोफ्ता का जायका

 सुखी अरवी एक चटपटी सब्जी

No comments:

Post a Comment

All time Hot